ट्रेन में आग लगने के बाद का दृश्य (सोर्स- वीडियो)
Fire in Tata Express: झारखंड के जामताड़ा से सोमवार को एक खौफनाक घटना सामने आई है। जिसमें हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर टाटा-18184 सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना जामताड़ा जिले के विद्यासागर और कालाझरिया रेलवे स्टेशन के बीच घटी है।
ट्रेन की बोगी में आग लगने और धुआं फैलने से इसमें सवार यात्री दहशत से भर गए। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए और चलती ट्रेन की बोगियों से कूदने लगे। हालांकि उस वक्त ट्रेन की रफ्तार कम होने के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। साथ ही लोको पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से भी टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजन से जुड़ी तीसरी बोगी से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से तुरंत आग बुझा दी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हुई दिखाई दे रही है। वहीं, उसकी बोगी से खूब सारा धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोग यात्रियों को ट्रेन से उतारते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं, रेलवे कर्मचारी ट्रेन की बोगी में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।
🚨 जामताड़ा-बक्सर टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग!
विद्यासागर के कालाझरिया में बोगी में लगी आग से मचा हड़कंप 😱 लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी,#Jharkhand #RailwayNews #TrainFire #IndianRailwayspic.twitter.com/xmRuxRWHbp — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) September 22, 2025
मौके पर मौजूद एक रेलवे अधिकारी के अनुसार, आग बोगी के अंडर-गियर से निकली चिंगारी के कारण लगी थी। ट्रेन लगभग 45 मिनट तक रुकी रही और स्थिति नियंत्रण में आने के बाद उसे फिर से चलाया गया। जामताड़ा स्टेशन पहुंचने पर, ट्रेन का गहन तकनीकी निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई की सड़कों पर लैंबॉर्गिनी का कहर! कोस्टल रोड हुई क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ चलती ट्रेन में आग लगने की घटना ने पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए रेलवे की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं।