हरियाणा निकाय चुनाव में 46% मतदान, 12 मार्च को आएंगे नतीजे
चंडीगढ़: हरियाणा में रविवार 2 मार्च को 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक कुल 46% वोटिंग दर्ज की गई, हालांकि इसमें कुछ बदलाव संभव है। मतदान के दौरान कई जिलों में ईवीएम खराबी, फर्जी वोटिंग और चुनावी झड़पों की घटनाएं सामने आईं। रविवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जो कि शाम को 6 बजे तक जारी रही। सभी मतदान केंद्रो के गेट बंद कर दिए गए हैं। अब 12 मार्च वोटों की काउंटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम को 6 बजे तक प्रदेश में कुल 46 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
हिसार में फर्जी वोटर भागा, गुरुग्राम में वोट काटने पर हंगामा हिसार में मतदान के दौरान फर्जी वोटरों की मौजूदगी की शिकायतें मिलीं। कुछ संदिग्ध लोग पोलिंग बूथ की दीवार फांदकर भाग निकले, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। झज्जर के बेरी में तीन फर्जी वोटर पकड़े गए। वहीं, गुरुग्राम में वोट काटने की शिकायतों के बाद हंगामा हुआ।
रोहतक में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में झड़प रोहतक में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिससे मतदान केंद्र पर हल्का तनाव बन गया। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया। ईवीएम खराबी और वोटर लिस्ट से नाम गायब गुरुग्राम, हिसार, करनाल समेत 6 जिलों में ईवीएम खराबी की शिकायतें आईं। हिसार में ढाई घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। कई जगहों पर ईवीएम बदलनी पड़ी। करनाल और गुरुग्राम में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें भी मिलीं, जिससे मतदाता निराश दिखे।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
अब 9 मार्च को पानीपत में मतदान, 12 मार्च को आएंगे नतीजे मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनें सील कर स्ट्रॉन्ग रूम में रख दी गई हैं। निकाय चुनावों के नतीजे 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले, 9 मार्च को पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा।