दुल्हन के साथ प्रवीण (सोर्स- सोशल मीडिया)
बागलकोट: जीवन भर सपने संजोने और कड़ी मेहनत से अपना भविष्य संवारने के बाद जब शादी का दिन आता है तो वह पल हर व्यक्ति के जीवन का सबसे खास पल होता है। लेकिन अगर यह दिन किसी के जीवन का आखिरी पल बन जाए तो इसकी कल्पना करना भी दिल दहला देने वाला होता है।
कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की रस्मों के 15 मिनट के भीतर ही दूल्हे की मौत हो गई और नई-नवेली दुल्हन विधवा हो गई। क्या कुछ है पूरा मामला आइए जानते हैं…
यह घटना बागलकोट जिले के जामखंडी की है। यहां एक निजी बैंक में कार्यरत 26 वर्षीय प्रवीण कुरने अपनी ही मौसेरी बहन से शादी कर रहे थे। शादी की रस्मों के दौरान जैसे ही प्रवीण ने दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया, दोनों आशीर्वाद लेने और फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर खड़े हो गए।
कर्नाटक में शादी के मंडप में ही दूल्हे को आया हार्ट अटैक, हुई मौत।
कर्नाटक के बागलकोट में एक शादी समारोह मातम में बदल गया। दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा, उसके तुरंत बाद वह मंच पर गिर पड़ा। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई, जिससे नवविवाहित दुल्हन शादी के… pic.twitter.com/DZHsiv8bxe
— निशीकांत त्रिवेदी 🇮🇳 (@nishikantlive) May 18, 2025
अचानक प्रवीण के पैर कांपने लगे और वह वहीं गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्होंने सीने में तेज दर्द की भी शिकायत की। परिवार और रिश्तेदार तुरंत प्रवीण को नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिस जगह पर कुछ देर पहले ही शादी का जश्न मनाया जा रहा था, ठीक उसी जगह उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई थीं। इस असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
प्रवीण के पिता श्रीशैल कुरने कर्नाटक स्टेट साइक्लिंग एसोसिएशन के राज्य सचिव हैं और उन्होंने अपने बेटे की शादी धूमधाम से मनाने की योजना बनाई थी। सैकड़ों मेहमानों को बुलाया गया था, शानदार सजावट की गई थी। लेकिन बेटे की अचानक मौत ने पूरे कार्यक्रम को गहरे मातम में बदल दिया।
जिसने सड़क से उठाकर पाला…उसको ही मार डाला, ओडिशा में सनसनीखेज वारदात, इंस्टाग्राम ने खोल दी पोल
जैसे ही यह खबर फैली, कार्यक्रम स्थल को खाली करा दिया गया और सजावट भी हटा दी गई। जो लोग कुछ देर पहले नाच-गा रहे थे, उनकी आंखें नम हो गईं। हर तरफ मातम छा गया। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि प्रवीण को दिल का दौरा पड़ा था, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।