फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम : इन दिनों आए दिन फेसबुक (FB) हैक होने की घटनाएं बढ़ गईं हैं। अब केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) का फेसबुक (Facebook) पेज हैक हो गया है। उनका फेसबुक पेज शनिवार सुबह हैक कर लिया गया। केरल राजभवन के PRO ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की सूचना दे दी गई है। पेज को रिकवर करने के लिए प्रयास जारी हैं। राज्यपाल ने लोगों को हैकर्स से सावधान रहने की अपील की है।
बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के फेसबुक पेज पर करीब दो लाख 53 हजार फालोअर्स हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद कुल पांच लोगों को फॉलों करते हैं। अब उनके फेसबुक पेज को हैक करने की घटना सामने आई है।
Governor Arif Mohammed Khan said “My Facebook page appears to be hacked since today morning. The matter has been reported and efforts are on to restore the page”: PRO Kerala Raj Bhavan pic.twitter.com/y5ymdc6nx6
— ANI (@ANI) October 15, 2022
गौरतलब है कि पिछले महीने केरल के राज्यपाल ने आरोप लगाया था कि कन्नूर में कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मुझ पर हमला हुआ था। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया था और कहा था कि वीडियो में उस नेता को देख सकते हैं, जो मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री कार्यालय में काम कर रहा है। फिलहाल अब उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। केरल राजभवन के पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की सूचना दे दी गई है। पेज को रिकवर करने के लिए प्रयास जारी हैं।