तमिलनाडु में बस का टायर फटने से हादसा (Image- Screen Capture)
Tamil Nadu Bus Accident Video: तमिलनाडु के कुड्डालोर में बुधवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। एक सरकारी बस का टायर फटने के बाद वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गई और सामने से आ रही दो गाड़ियों से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना तिरुचिरापल्ली से चेन्नै जा रही बस के साथ हुई। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चेन्नै से तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही दो गाड़ियों (एक एसयूवी और एक कार) से बस की भिड़ंत हुई। दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार को कुड्डालोर में हुआ था। बस तिरुचिरापल्ली से चेन्नई की ओर जा रही थी, तभी अचानक बस का टायर फट गया। टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।
VIDEO | Tamil Nadu: Nine persons feared dead and few injured in a road accident involving a government bus and two cars on a national highway near Cuddalore’s Thittakudi.#TamilNadu (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Wqo6XYACan — Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2025
हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में आ गई। वहां से आ रही एक एसयूवी और एक कार से बस की सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- संसद में स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट घड़ी पहनकर नहीं आएं सांसद, लोकसभा सचिवालय का आग्रह
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की, जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती घायलों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।