गोवा नाइट क्लब अग्निकांड की पूरी कहानी (फोटो- IANS)
Goa Nightclub Fire Update News: गोवा के अरपोरा में शनिवार की रात जश्न का माहौल मातम में बदल गया। यहां एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने 25 हंसते-खेलते लोगों की जान ले ली। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मालिकों और निवेशकों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं, जबकि 7 शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने गहरा दुख जताया है। राज्य के डीजीपी आलोक कुमार के मुताबिक, बेसमेंट में किचन होने और वेंटिलेशन की कमी के कारण ज्यादा मौतें दम घुटने से हुईं। गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
शुरुआत में पुलिस को बताया गया कि हादसा सिलेंडर ब्लास्ट से हुआ, लेकिन चश्मदीदों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक चश्मदीद ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे बेली डांस परफॉर्मेंस के दौरान मैनेजमेंट ने पटाखे फोड़े थे। क्लब की सजावट में बांस और सूखी घास का इस्तेमाल हुआ था, जिसने चिंगारी से तुरंत आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरा हॉल धुएं और लपटों से घिर गया। फातिमा शेख नामक चश्मदीद ने बताया कि वहां भगदड़ मच गई और रास्ता संकरा होने की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए।
यह भी पढ़ें: Indigo Crisis: छठे दिन 650 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल और सरकार का अल्टीमेटम, पूछा- एक्शन क्यों न लें?
मंजर इतना भयावह था कि जान बचाने के लिए भागते लोग गलती से ग्राउंड फ्लोर पर बनी किचन की तरफ चले गए, जहां सबसे ज्यादा शव बरामद हुए। आग और धुएं के कारण कई लोगों की मौत सीढ़ियों पर ही हो गई। क्लब के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसने धमाकों की आवाजें सुनीं और लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा। फिलहाल 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि क्लब फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं कर रहा था, जिसकी अब गहन जांच की जा रही है।