File Photo
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद उन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
Former Delhi deputy CM Manish Sisodia arrested by Enforcement Directorate in liquor policy case: Sources (file photo) pic.twitter.com/USUJnqrgwE — ANI (@ANI) March 9, 2023
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया था और सोमवार को अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जैन को पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों ने हाल में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।
दिल्ली शराब मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची थी। इससे पहले मंगलवार को भी ईडी की टीम ने करीब 6 घंटे तक जेल में ही सिसोदिया से सवाल जवाब किए थे। बता दें कि ED शराब नीति में घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
बीते दिन आप ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया को “विपश्यना सेल” तक पहुंच से वंचित कर दिया गया और उन्हें अन्य खूंखार अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल में रखा गया। हालांकि, जेल के अधिकारी की और से इस बात को खारिज किया था और कहा था कि, सिसोदिया की सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं। अधिकारी ने बताया था कि, मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा के लिए अलग वार्ड सौंपा गया है। CJ-1 के वार्ड में, जहां उसे रखा गया है, कम से कम ऐसे कैदी हैं जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल में अच्छा व्यवहार करते हैं।