1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे ये पांच बड़े बदलाव
नवभारत डेस्क : खबर लिखने से महज एक दिन बाद सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में आज हम 5 ऐसी बदलाव के बारे में बात करने वाले हैं, जिसका असर सीधे आम जीवन पर पड़ेगा। बता दें कि ये बदलाव 1 अक्टूबर 2024 से होने वाले हैं, तो आइए अक्टूबर महीने में होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं…
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में आने वाले 1 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजे से ही एलपीजी के नए दाम को जारी किया जा सकता है। बीते कुछ महीने की बात करें तो 19 केजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, वहीं 14 केजी नॉन कॉमर्शियल यानी की घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में बदलाव दिखते हैं या फिर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतो में भी कुछ बदलाव किया जाएगा?
1 सितंबर 2024 से राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया था। वहीं कोलकाता में ये 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये से 1644 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये से 1855 रुपये हो गया था। इस बार दिवाली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। इसका अंदाजा तो आने वाले 1 अक्टूबर को ही लगेगा।
अक्टूबर 2024 की पहली तारीख को ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) और CNG-PNG की नई कीमतें जारी की जा सकती हैं। पिछले महीने एटीएफ की कीमतों में कमी देखी गई थी, जैसे कि दिल्ली में इसका दाम घटकर 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था। इसी तरह, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी दरों में कमी आई थी।
एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड्स के लिए नए लायल्टी प्रोग्राम नियम लागू किया हैं। 1 अक्टूबर से, एचडीएफसी के स्मार्टबाय प्लैटफॉर्म पर ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन को एक तिमाही में केवल एक प्रोडक्ट तक सीमित कर दिया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नए नियमों के अनुसार, केवल बेटियों के कानूनी अभिभावक ही अकाउंट संचालित कर सकेंगे। यदि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा खाता खोला गया है, तो उसे नेचुरल पैरेंट्स या लीगल गार्जियन को ट्रांसफर करना होगा, अन्यथा खाता बंद किया जा सकता है।
1 अक्टूबर से PPF खाते से संबंधित तीन नए नियम लागू होंगे। इनमें एक से अधिक खाते रखने वालों पर कार्रवाई होगी और नाबालिगों के अनियमित खातों पर ब्याज का भुगतान तभी तक होगा जब तक वे 18 वर्ष के नहीं हो जाते।
ये भी पढे़ं – दिवाली से पहले रेल यात्रियों के लिए तोहफा, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ये बड़ा ऐलान