वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत की केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 4 से 7 मई 2025 तक आयोजित एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की 58वीं वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। इटली के मिलान में इस उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बैठक में दुनिया के कई देशों के वित्त मंत्री, वैश्विक आर्थिक संस्थाएं और ADB के गवर्नर्स शामिल हो रहे हैं।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इस वार्षिक बैठक में निर्मला सीतारमण ADB गवर्नर्स के बिजनेस सेशन, प्लेनरी सेशन और सेमिनार में भाग लेंगी। विशेष रूप से, वह “भविष्य की मजबूती के लिए सीमा-पार सहयोग” विषय पर आयोजित ADB गवर्नर्स सेमिनार में पैनलिस्ट के रूप में शामिल होंगी, जहां वे भारत के अनुभवों और रणनीतियों को वैश्विक नेताओं के सामने रखेंगी।
ADB बैठक के दौरान वित्त मंत्री इटली, जापान और भूटान के वित्त मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। साथ ही, वह ADB के अध्यक्ष, इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (IFAD) के अध्यक्ष और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के गवर्नर से भी मुलाकात करेंगी। इन मुलाकातों में आर्थिक सहयोग, निवेश, कृषि विकास और जलवायु वित्त जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सीतारमण मिलान प्रवास के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय से भी संवाद करेंगी, जो विदेशों में भारत की छवि और कूटनीतिक प्रयासों को मजबूती देने का एक अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा, वह वैश्विक थिंक टैंक्स, बिजनेस लीडर्स और प्रमुख CEOs से भी मिलेंगी। इस दौरान आर्थिक सहयोग, निवेश अवसरों और भारत की विकास नीति पर चर्चाएं होंगी।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वित्त मंत्री बोकोनी यूनिवर्सिटी में आयोजित NEXT Milan Forum की प्लेनरी सेशन में भी हिस्सा लेंगी, जहां उनका संबोधन ‘आर्थिक और जलवायु लचीलापन में संतुलन’ विषय पर होगा। यह मंच न केवल वैश्विक नीति-निर्माताओं को जोड़ता है, बल्कि आधुनिक आर्थिक चुनौतियों पर भारत के रुख को भी सामने रखता है।