कोलकाता मर्डर केस (सोर्स:-सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले ने पूरे देश के शासन और प्रशासन व्यवस्था पर सवाल खड़ कर दिए है। मीडिया हो या सोशल मीडिया लोग लगातार वहां पर अपनी बातें रखकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे है। लेकिन ये मामला दिन प्रतिदिन और उलझता जा रहा है, जहां लोग लगातार रूप से पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। हलांकि अब इस मामले में पीड़िता के पिता का बयान आया है। पिता ने मुआवजा को ठुकराते हुए कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए।
बेटी के जाने के बाद विलख रहे पिता की गुहार सुनकर मन में व्याकुलता उत्पन्न हो जाती है, जहां अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देखने वाले पिता को कहा मालूम था कि उनकी बेटी एक दिन दरिंदो का शिकार बन जाएगी। गम में विलख रहे पिता ने अपनी व्यथा बताते हुए गुहार लगाई है कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए, उन्हें इस मामले में उचित न्याय चाहिए। जिससे उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिल सके।
ये भी पढ़ें:-उदयपुर मामले में प्रशासन का एक्शन, हमला करने वाले छात्र के घर पर चला बुलडोजर
कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में अपना दर्द बयां कर रहे पीड़िता के पिता ने खुलकर प्रत्रकारों से बात की। पिता ने कहा कि सुबह 3 बजे से 10 बजे तक किसी को ऑन ड्यूटी डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ी। आज मेरी एक बेटी चली गई, लेकिन मेरे साथ करोड़ों बेटे-बेटियां आए। उसे कॉलेज और विभाग से भी दिक्कत थी। पूरा विभाग शक के दायरे में है।
हत्या से पहले मां से बात करते हुए बेटी ने कहा हम चारों का खाना आ गया है, आप लोग भी खा लो और सो जाओ। मेरी बेटी सुबह 8:10 बजे अस्पताल गई थी, उसकी ओपीडी थी। ओपीडी से निकलने के बाद शाम के 6-7 बज रहे होंगे। मैंने शाम को 5 बजे मां से बात की, फिर 11 बजे भी बात की। अगले दिन उसकी मां बार-बार फोन कर रही थी, घंटी जा रही थी। लेकिन फोन नहीं उठा।
बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे पिता ने कहा कि मैंने मुआवज़ा लेने से मना कर दिया है। अगर मैं अपनी बेटी की मौत के लिए मुआवज़े के तौर पर पैसे लेता हूं, तो इससे मेरी बेटी को दुख होगा। मुझे न्याय चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई ने परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-कोलकाता घटना के विरोध प्रदर्शन में लहराई पिस्तौल, डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता के पिता ने देश में सैकड़ों लोग जो उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज उनके साथ खड़े है उनका आभार व्यक्त किया। पिता ने कहा कि मैं देश और दुनिया भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। जो लोग हमारे साथ खड़े हैं, मैं उन्हें अपना बेटा-बेटी मानता हूं। इसके साथ ही सीबीआई को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि हमने उन्हें जो बताया है, उसके आधार पर उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।