गठबंधन से बाहर हुए पन्नीरसेल्वम, फोटो: सोशल मीडिया
Tamil Nadu Politics Update: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने एनडीए गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है। पन्नीरसेल्वम ने यह कदम सीएम एमके स्टालिन से उनकी मॉर्निग वॉक के दौरान मुलाकात के कुछ समय बाद उठाया।
AIADMK से सस्पेंड हुए नेता और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने एनडीए से अपने गुट को अलग करने का ऐलान किया है। ये फैसला ऐसे वक्त पर आया जब ओपीएस ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से सुबह मुलाकात भी की थी। सुबह की सैर के दौरान दोनों ने मुलाकात की। कहा जा रहा है कि ये मुलाकात तय नहीं थी और इसके बावजूद कुछ घंटों बाद ओपीएस की तरफ से यह बड़ा कदम उठा लिया गया।
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना तय है। अब ऐसे में एनडीए का साथ छोड़ने के बाद कुछ नए समीकरण गढ़े जाने की बात कही जा रही है। तमिलनाडु की राजनीति में नए दांवपेंच देखने को मिल सकते हैं। पूर्व मंत्री और पन्नीरसेल्वम के बेहद करीबी माने जाने वाले पनरुट्टी एस. रामचंद्रन ने एनडीए से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब हमारा ग्रुप बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ रहा है।
एस रामचंद्रन ने कहा कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले ओपीएस पूरे राज्य का दौरा करेंगे। फिलहाल हनारा किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। विधानसभा का चुनाव पास आने पर गठबंधन पर फैसला लिया जाएगा।” पन्नीरसेल्वम ने अभिनेता थलापति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के साथ हाथ मिलाने की संभावना पर अभी कोई साफ जवाब नहीं दिया है। एस रामचंद्रन ने कहा, “समय बताएगा कि हम किसके साथ हाथ मिलाएंगे। अभी चुनाव होने में काफी समय है।”
यह भी पढ़ें: ‘NIA कोर्ट का फैसला एकदम गलत’, मालेगांव ब्लास्ट में मृतकों के परिजन बोले- टूट गए
हाल ही में पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर औपचारिक मुलाकात के लिए समय की मांग की थी। लेकिन उनको मिलने का समय नहीं दिया जा सका। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बात से वह नाराज चल रहे थे। पन्नीरसेल्वम ने सर्व शिक्षा अभियान के फंड वितरण में हो रही देरी को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी।