चुनाव आयोग
Election Commission Order On SIR: चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार की तर्ज पर पूरे देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ने एक आदेश जारी किया है। आयोग ने फैसला लिया है कि पूरे देश में एसआईआर शुरू किया जाएगा ताकि मतदाता सूचियों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर सकें।
मतदाता सूचियों के SIR पर अपने 24 जून के आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग ने वोटर लिस्ट की अखंडता की रक्षा के लिए अपने संवैधानिक जनादेश के लिए अब पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू करने का निर्णय लिया है। देश के बाकी हिस्सों में SIR के लिए शेड्यूल यथासमय जारी किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया अपने अंतिम फेज में पहुंच चुकी है। राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार अब तक 99 फीसदी मतदाताओं को इस प्रक्रिया के तहत कवर किया जा चुका है, जबकि प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का काम तेजी से जारी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल मतदाता सूची से नाम हटने या गलत नाम जुड़ने पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।
The Election Commission of India will launch a Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls across the entire country. The schedule for the remaining states will be announced soon.#ElectionCommissionOfIndia #Elections pic.twitter.com/6EyUL3fHPo — The-Pulse (@ThePulseIndia) July 25, 2025
एक तरफ चुनाव आयोग पूरी देश में एसआईआर प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार और इलेक्शल कमीशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, INDIA गठबंधन के विभिन्न दलों के सांसदों के साथ, प्रतीकात्मक रूप से SIR को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें: स्कूल हादसे से कांप उठा झालावाड़, शिक्षा मंत्री ने बताया कांग्रेस सरकार का पाप
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि SIR एक साधारण चीज नहीं है ये लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वोट का हक छीनने का काम हो रहा है इसलिए हम हर स्तर पर लड़ाई लोकतांत्रिक ढंग से जारी रखेंगे।