दिसपुर. असम (Assam) के पश्चिम कार्बी आंगलोंग (West Karbi Anglong) में शनिवार रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। भूकंप से किसी के हताहत/घायल या मकानों के गिरने/क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप आज रात 8 बजकर 50 मिनट पर आया। भूकंप के तेज झटकों से सहमें लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकले। भूकंप की तीव्रता 4.4 रही और इसकी गहराई जमीन से मात्र 10 किलोमीटर अंदर थी।
An earthquake of magnitude 4.4 hits Assam’s West Karbi Anglong at around 8:50 pm: National Center for Seismology pic.twitter.com/0qDXX3OTyg
— ANI (@ANI) August 19, 2023
बता दें कि 2.0 या 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होता है, जबकि 6.0 तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक और विनाशकारी होता है। जियोलॉजिस्ट के मुताबिक भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा माइन टेस्टिंग, वोल्केनिक इरप्शन और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं।