कहीं बरसेंगे बादल, तो कहीं गर्मी करेगी बेहाल (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Today Weather Update: जाते वक्त देशभर में मौसम इस समय कई तरह के अलग-अलग रंग दिखा रहा है। एक तरफ जहां उत्तर-पश्चिम भारत से मानसून की विदाई लगभग तय हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर अभी भी जारी है। आने वाले कुछ दिन कुछ राज्यों के लिए राहत भरे होंगे तो कुछ के लिए उमस और गर्मी की चुनौती बनी रहेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए अपनी विस्तृत भविष्यवाणी जारी कर दी है, जिसमें कई राज्यों के लिए चेतावनी भी शामिल है। यह मिला-जुला मौसम का मिजाज लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में मानसून अब वापसी की राह पर है, जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला थम सा गया है और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी पश्चिमी यूपी से शुरू हो चुकी है और 4 अक्टूबर तक यह पूरे प्रदेश से विदा ले लेगा। हालांकि, इस बीच पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दिन में तेज धूप और उमस बनी रहेगी, लेकिन सुबह-शाम मौसम में हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का अनुमान है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गोवा और पूर्वोत्तर के कई राज्यों जैसे असम, मेघालय और त्रिपुरा में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सांसें रोक देगी खबर: मुंह में पत्थर ठूंसे, फेवीक्विक से होंठ चिपकाए; 15 दिन के मासूम के साथ हैवानियत
वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से मानसून की विदाई हो चुकी है। इन इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा, जिससे लोगों को बारिश से तो राहत मिलेगी, लेकिन दिन के समय धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम शांत रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की विदाई के साथ ही इन क्षेत्रों में अब धीरे-धीरे गुलाबी ठंड दस्तक देगी।