File Photo
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरों (CBI) के समन मिलने के बाद आप और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हैं। वहीं अब उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) पर भी हमला बोला है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ध्यान देने को कहा है।
दिल्ली के बलजीत नगर की घटना का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि, “मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। आपके संज्ञान में होगा कि दिल्ली के बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतीश नामक युवक की गुंडों ने दिन-दहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गुंडे फरार हैं और पुलिस परिवार को केवल उचित कार्रवाई की तसल्ली दे रही है।”