दिल्ली का मौसम सुहाना (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आज पूरे भारतवर्ष में जहां पर 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं पर आज के दिन राजधानी दिल्ली का मौसम सुबह की हल्की फुहार के साथ सुहाना हो गया है। आजादी के जश्न के बीच लाल किले के आसपास इलाके में हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर पहले ही हल्की और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया था। इसके अलावा आने वाले दिन 16 अगस्त तक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने बताया था कि, दिल्ली में हल्की बारिश की बौछारें नजर आएगी। उमस के बीच कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को आसमान में छाए हल्के बादल और हवा से कुछ राहत मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- Gallantry Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 103 वीरता पुरस्कारों का किया एलान, चार बलिदानी को कीर्ति चक्र
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किए हैं इसके अनुसार गंगा के मैदान और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जारी की हैं। बताते चलें कि, देश के हिस्सों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना आने वाले दिनों में रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश की अधिक संभावना है, इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें-नागपुर के 4 अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, ASI राजेश पैडलवार समेत यह अधिकारी होंगे सम्मानित
राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने में अब तक के बारिश के आंकड़ों की बात करें तो, सफदरजंग स्थित बेस वेधशाला ने आंकड़ें जारी किए है। इसके अनुसार रिकॉर्ड 233.1 मिलीमीटर के मुकाबले कुल 222.4 मिमी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बहुत जल्द, यह आंकड़ा पार कर जाएगा और महीने के दूसरे हिस्से में बारिश अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अगस्त के महीने में वैसे भी औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जाती है। लगातार हो रही बारिश पीछे के महीनों कम हुई बारिश की कमी को दूर कर सकती है।