प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों से यहां रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है। मंगलवार तड़के हुई भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भरने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर और बढ़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में लगातार तेज बारिश हो रही है, और इसी को देखते हुए विभाग ने अगले 36 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमालयी क्षेत्रों में नई बर्फबारी के चलते तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे, जिससे अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 7.7 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है।
#WATCH | Rain lashes parts of Delhi-NCR. Visuals from Noida Sec-115. pic.twitter.com/X23G3XbHmM — ANI (@ANI) October 7, 2025
उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। 7 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रदेश के कई जिलों में घने काले बादल छाए रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का अनुमान जताया है, उनमें वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर शामिल हैं। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने की भी संभावना है।
अगले 2–3 दिनों तक बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। खासकर उत्तर-पूर्वी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि वे खेतों में जमा पानी तुरंत निकालें और फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें।
मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तेज हवाओं और लगातार बरसात के चलते भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी घटनाओं की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से गैरजरूरी यात्राएं टालने और सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:- पश्चिमी महाराष्ट्र में बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना; मौसम विभाग …
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं। तटीय इलाकों में तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठने की संभावना के चलते मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई