दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा (Image- Social Media)
Delhi Mumbai Expressway Major Accident: उत्तर भारत के अधिकांश इलाके आज सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए थे, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। इस सीजन के पहले कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन हादसों की वजह एक ट्रक के पलटने से सड़क पर फैला अमरूद था।
खबरों के अनुसार, सीजन के पहले घने कोहरे के कारण सोमवार तड़के करीब पांच बजे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ। कोहरे की वजह से एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम थी, और इस कारण करीब 25 गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं। इस भयानक दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा दो ओवरलोड डंपरों की आपसी टक्कर से शुरू हुआ। टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रहा अमरूद से भरा ट्रक भी इन वाहनों से टकरा गया। ट्रक के पलटने के कारण सड़क पर अमरूद फैल गए, जिससे सड़क पर फिसलन पैदा हो गई और अफरा-तफरी मच गई। कोहरे और सड़क पर फैले फलों की वजह से पीछे से आने वाले वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा सके, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इससे पहले सोमवार यानी आज सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हापुड़ स्थित सरस्वती अस्पताल के पास दृश्यता बेहद कम होने के कारण आठ वाहन एक के बाद एक टकरा गए। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार…विजिबिलिटी 3 मीटर से भी कम, AQI पहुंचा 500 पार
सोमवार तड़के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ स्थित सरस्वती अस्पताल के पास घने कोहरे के कारण यह बड़ा सड़क हादसा हुआ। दृश्यता बेहद कम होने के कारण आगे चल रहे एक वाहन चालक ने अचानक ब्रेक ले लिए, जिससे पीछे से आ रहे अन्य वाहनों के चालक अपने वाहन नियंत्रित नहीं कर पाए। वाहनों पर संतुलन नहीं बना रहने के कारण वे लगातार एक-दूसरे से टकराते चले गए।