
दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने मनाया जश्न...फूलों से हुआ स्वागत, VIDEO देखकर खौल उठेगा खून
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की एक अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में लश्कर के शीर्ष कमांडर अब्दुल रऊफ और रिज़वान हनीफ शामिल थे। रिज़वान हनीफ लश्कर के PoK यूनिट का डिप्टी अमीर (उप प्रमुख) है और लश्कर व जैश-ए-मोहम्मद के बीच मुख्य कड़ी के रूप में काम करता है।
रिज़वान हनीफ हिलाल-उल-हक़ ब्रिगेड नाम की एक कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालता है, जो लश्कर और जैश की संयुक्त टीम है। यह संगठन PAFF (पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट) के नाम से सक्रिय है और कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में आतंकियों का फूलों से स्वागत किया गया। इसे दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक रणनीतिक बैठक माना जा रहा है। रिज़वान हनीफ का नाम कई बड़े आतंकी मामलों में सामने आ चुका है। वह जैश और लश्कर के बीच समन्वय स्थापित कर आतंकी हमलों की योजना बनाता है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद POK में हुई लश्कर की अहम बैठक, फूलों से हुआ आतंकियों का स्वागत#DelhiBlast #Pakistan #terroristattack pic.twitter.com/sMj9OeK1cp — Akshay Sahu (@SahuAkshay66283) November 12, 2025
पता चला है कि हबीब ताहिर, जो पहलगाम हमले में शामिल था, रिज़वान हनीफ से जुड़ा हुआ था। इससे साफ है कि हनीफ और उसकी ब्रिगेड आतंकियों की ट्रेनिंग और हमलों की रणनीति में अहम भूमिका निभा रही है।
यह भी पढ़ें- सरकार ने माना दिल्ली धमाका आतंकी घटना, पाकिस्तान बॉर्डर पर अलर्ट, शुरू होगा ऑपरेशन सिंदूर 2.0?
PoK में इस तरह की बैठकों का मकसद भारत के खिलाफ नई साजिशों को तैयार करना और आतंकी नेटवर्क को और मजबूत करना है। यह मीटिंग इस बात का सबूत है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन अब भी सक्रिय हैं और भारत में हमलों की योजना बना रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं और आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी है।






