मोदी-ट्रम्प के AI वीडियो से सियासी भूचाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Modi Trump AI Video: कांग्रेस ने एक ऐसा एआई वीडियो पोस्ट किया है जिससे सियासत फिर गरमा गई कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का एक एआई जनरेटेड वीडियो जारी कर दिया। महज 43 सेकेंड के इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने पीएम पर तंज कसते हुए कैप्शन में लिखा कि मोदी के डर का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है। वीडियो में दोनों नेताओं को फोन पर बात करते दिखाया गया है, जिसने अब एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है।
इस वीडियो की स्क्रिप्ट में पीएम मोदी को ट्रम्प के सामने झुकते हुए दिखाया गया है। इसमें मोदी कहते हैं कि उन्होंने ट्रम्प को खुश करने के लिए रूस से तेल लेना कम कर दिया और मालिक जैसा बोलेंगे वैसा ही करेंगे। यह वीडियो तब आया है जब हाल ही में ट्रम्प ने दावा किया था कि भारत ने टैरिफ से बचने और उन्हें खुश करने के लिए फैसले लिए हैं। ट्रम्प ने कहा था कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन उन्हें खुश रखना जरूरी था।
मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा है pic.twitter.com/CV7sAIxFD1 — Congress (@INCIndia) January 6, 2026
इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बेहद तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमेरिका की वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए सवाल दागा कि क्या अब ट्रम्प हमारे प्रधानमंत्री का अपहरण करेंगे? उन्होंने कहा कि 50 फीसदी टैरिफ लगाना सीधे तौर पर व्यापार रोकने जैसा है। हालांकि, पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद ने इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत की तुलना वेनेजुएला से करना देश का अपमान है और ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं हिंदू नहीं, यादव हूं’, सपा नेता के बयान से सियासी बवाल, आखिर क्या है यदुवंशियों का असली इतिहास?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम के रवैये पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जनता ने आपको सिर्फ सिर हिलाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं चुना है, बल्कि देश के लिए मजबूती से खड़े होने के लिए चुना है। खड़गे ने कहा कि समझ नहीं आता मोदी ट्रम्प के सामने क्यों झुक रहे हैं। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए हिटलर और मुसोलिनी का जिक्र किया और कहा कि डराने वाली और विस्तारवादी सोच दुनिया में ज्यादा दिन नहीं टिकती।