कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी आरोपी बनाया गया है। कांग्रेस ने इस कदम को बदले की राजनीति करार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर निशाना साधा है। साथ ही यलगार का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दे कि कांग्रेस नेतृत्व ने बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। पार्टी देशभर में ईडी दफ्तरों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुए कल यानी बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।
कांग्रेस पार्टी अपने शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल आरोपपत्र, संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल तय की।
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘मोदी-शाह शासन की विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना की कोई सीमा नहीं है। सोनिया गांधी के खिलाफ मनगढ़ंत और प्रेरित नेशनल हेराल्ड मामले का इस्तेमाल कर राहुल गांधी बदले की राजनीति से प्रेरित होकर विपक्ष की आवाज को दबाने और चुप कराने की उनकी कोशिश का स्पष्ट उदाहरण है।’
Congress to hold nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at the district level in the respective states tomorrow, Wednesday, 16th April 2025 ,against the central government This comes… — ANI (@ANI) April 15, 2025
वेणुगोपाल ने दावा किया कि यह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हताशा को दर्शाता है, क्योंकि वे लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल हो रहे हैं और लगातार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वे भूल गए हैं कि यह परिवार (गांधी परिवार) है जिसने देश के लिए अपना खून बहाया है। एजेंसियों का इस्तेमाल करके वे हमें नहीं रोक पाएंगे।
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस नेता ने कहा कि सही मायनों में यह कार्रवाई इस विभाजनकारी, विनाशकारी शासन के खिलाफ हमारे संकल्प को और ज्यादा मजबूत करने वाली है। हम प्रतिशोध और धमकी की ऐसी राजनीति के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए कल देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।