कांग्रेस नेता शशि थरूर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर सरकार द्वारा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो कई देशों के दौरे पर है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में बता रहा है कि कैसे पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और फिर भारत ने जवाब में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
शशि थरूर से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक विपक्षी दलों के सांसद भी पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं। हालांकि शशि थरूर द्वारा मोदी सरकार की तारीफ करना कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर शशि थरूर को देशद्रोही बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया है, उसके प्रति आप इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं।
उदित राज ने एक्स पर लिखा, ‘प्रिय शशि थरूर। मैं पीएम मोदी से कहूंगा कि आपको बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें। इसके अलावा आपको भारत लौटने से पहले ही विदेश मंत्री बना दिया जाना चाहिए। आखिर आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं कि पीएम मोदी के दौर से पहले भारत ने कभी एलओसी या अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की।
My dear @ShashiTharoor
Alas ! I could prevail upon PM Modi to declare you as super spokesperson of BJP , even declaring as foreign minister before landing in India . How could you denigrate the golden history of Congress by saying that before PM Modi , India never crossed LOC… https://t.co/c88b8rX2bq— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 28, 2025
1965 में भारतीय सेना कई तरफ से पाकिस्तान में घुसी थी। लाहौर सेक्टर में भारतीय सेना के घुसने से पाकिस्तान बौखला गया था। फिर 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया। इतना ही नहीं, यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं। लेकिन इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं की गई।’
इसके बाद उदित राज ने शशि थरूर पर पार्टी को धोखा देने का आरोप तक लगा दिया। उदित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया है, उसके प्रति आप इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं?’ उदित राज ने शशि थरूर का एक वीडियो शेयर करते हुए यह टिप्पणी की। उस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे शशि थरूर पनामा में पाकिस्तान की हरकतों के बारे में बात करते हैं। फिर वह बताते हैं कि कैसे भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
शशि थरूर ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में यह बदलाव आया है कि अब आतंकियों को भी पता है कि अगर उन्होंने कुछ किया तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पहली बार भारत ने 2015 में उरी आतंकी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक की और एलओसी पार की। यह हमला पहले कभी नहीं किया गया था।
मणिपुर में लौटेगा लोकतंत्र! राज्यपाल अजय भल्ला से मिले 10 विधायक, पेश किया सरकार बनाने का दावा
कारगिल के दौरान भी हमने एलओसी पार नहीं की थी। इसके बाद हमने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी यही किया। इस बार हमने न केवल एलओसी पार की बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की। हमने पाकिस्तान के पंजाब में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। हमने आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्रों और मुख्यालयों पर भी हमला किया।