कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (सौजन्य सोशल मीडिया)
Congress leader Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर एक बार फिर सियासी हंगामा मच गया है। मणिशंकर अय्यर का कहना है कि कोई देश पाकिस्तान को दोषी नहीं मान रहा है। हम ही छाती पीट-पीटकर पाकिस्तान हाय हाय कर रहे हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि, कहा कि हमारे सांसद पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने 33 देश गए, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं मानी। हम इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र (UN) और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कोई मानने को तैयार नहीं, क्योंकि हम कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे हैं। जिससे लोग मुतमईन हों कि हम जानते हैं कौन सी पाकिस्तानी एजेंसी है जिसने ये हरकत की है।
Shudder to think that this traitor, Mani Shankar Aiyar, Former Union Minister, diplomat & close adviser to the PMs in Congress govts, has held the most powerful positions. His loyalty is fully reserved for Pakistan. What all must have been compromised!! pic.twitter.com/knKRrL5bTY — Priti Gandhi (@MrsGandhi) August 3, 2025
यह भी पढ़ें: शशि थरूर के बयान से सियासी भूचाल, क्यों कहा NDA के पक्ष में हैं नतीजे?
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसने हर भारतीय को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। पहलगाम आंतकी हमले के अगले ही दिन 23 अप्रैल को भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने की घोषणा कर दी थी, जो 1960 में स्थापित एक प्रमुख जल-साझाकरण समझौता था। यह निर्णय पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने के लिए दबाव डालने के लिए लिया गया था।
भारत ने 6-7 मई के दौरान ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के भीतर आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हवाई हमले किए गए। इस ऑपरेशन का उद्देश्य पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार नेटवर्क को नष्ट करना था। इसने भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति में एक महत्वपूर्ण वृद्धि को चिह्नित किया।