दलित अपमान पर कांग्रेस-बीजेपी की जंग (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दलितों के अपमान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। बीजेपी नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे एक कुर्सी पर अलग-अलग बैठे नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी सोफे पर बैठे हैं। बीजेपी ने इसे दलितों का अपमान बताया है।
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी को दलित विरोधी बताया गया और आरोप लगाया गया कि जब विपक्ष के नेता टीका राम जूली राम मंदिर गए थे, उसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ने उस मंदिर को धुलवाया। उसके काउंटर में खरगे का ये वीडियो सामने आया है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने टीकाराम जूली का एक वीडियो शेयर कर राजस्थान में बीजेपी पर दलितों के अपमान का आरोप लगाया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस की इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!
बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!
बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है।
इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है।
मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे… https://t.co/ruEXJgPMcf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि कि बीजेपी लगातार दलितों का अपमान और संविधान पर हमला करती रही है। इसलिए संविधान का सम्मान ही नहीं, उसकी रक्षा भी जरूरी है। राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, न कि मनुस्मृति से जो बहुजनों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है।
ऐसे में राहुल गांधी के उस पोस्ट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कुर्सी पर बैठने और राहुल सोनिया के सोफे पर बैठने का वीडियो शेयर किया। अमित मालवीय ने लिखा कि पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो। वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे लगाने का क्या मतलब था? इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।
पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे पर लगाने का क्या मतलब था? यह साफ़ दर्शाता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है। https://t.co/cPtZUJXUFB pic.twitter.com/6u4kZYxcsN
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 9, 2025
अमित मालवीय के अलावा बीजेपी के दूसरे नेता भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि कांग्रेस इसको लेकर भाजपा पर पलटवार जरूर करेगी।