जयराम रमेश, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाने की योजना को लेकर तीखा हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर से पॉलिटिकल माइलेज यानी राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है ताकि ऑपरेशन सिंदूर से राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। लेकिन अब वे चाहते हैं कि सभी दलों के सांसद विदेश जाकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति स्पष्ट करें।”
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा जरूर बनेगी, लेकिन साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की दोहरे राजनीति पर भी सवाल खड़े किए। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी लगातार कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर हमेशा एकता और एकजुटता का संदेश दिया है।
जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग को नहीं माना है, जिसमें 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से पास प्रस्ताव को फिर से दोहराया जा सके। अब अचानक विदेशों में बहु-दलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला कर लिया गया है।
कांग्रेस का कहना है कि वह राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानती है और कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करती, जैसा कि बीजेपी करती है। इसी वजह से पार्टी विदेश जाने वाले इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा बनेगी।
गौरतलब है कि अगले सप्ताह से केंद्र सरकार कई देशों में ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत विभिन्न दलों के सांसदों को शामिल कर बहु-दलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाएंगे।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बरसे बिहार के डिप्टी सीएम, बोले- ड्रामेबाज लोग…
इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी शामिल होंगे। सरकार ने विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क किया है और कई दलों ने अपने सांसदों की भागीदारी के लिए सहमति भी दे दी है।