कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने सवाल उठाया है कि 26/11 हमले में जब तत्काल कार्रवाई कर आतंकियों को खत्म किया गया था, तो पहलगाम हमले के एक महीने बाद भी हमलावर अभी तक क्यों फरार हैं? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सरकार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बजाय डोजियर तैयार करने और अंतरराष्ट्रीय दौरे कर समर्थन करने में लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राहुल गांधी पर हमलों की जगह पाकिस्तान और चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाए।
जयराम रमेश ने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा के कई बड़े नेता अतीत में पाकिस्तान के नेताओं की तारीफ कर चुके हैं, जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी, एल. के. आडवाणी और जसवंत सिंह जैसे नाम शामिल हैं। रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा कि वे खुद नवाज शरीफ के साथ लाहौर जाकर भोज कर चुके हैं, जबकि अब कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
26/11 की त्वरित कार्रवाई का हुई
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछा कि जब 2008 के मुंबई हमलों में आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया गया और एक को गिरफ्तार किया गया, तो फिर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार आज तक क्यों नहीं पकड़े जा सके? रमेश ने कहा कि उस समय भारत को वैश्विक समर्थन मिला था क्योंकि कार्रवाई त्वरित और निर्णायक थी, लेकिन अब सरकार सिर्फ कूटनीतिक दस्तावेज तैयार कर रही है।
‘राहुल पर हमला छोड़ो, पाकिस्तान पर ध्यान दो’
वहीं जयराम रमेश ने सरकार पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि वह राहुल गांधी की आलोचना में व्यस्त है, लेकिन पाकिस्तान और चीन को लेकर कोई ठोस नीति सामने नहीं ला पा रही। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को वाकई राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता है, तो उसे ध्यान भटकाने वाले बयानों से बचना चाहिए और सीधे उन तत्वों पर हमला करना चाहिए जो देश की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं।