Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

Chhatrapati Shivaj: औरंगजेब को चकमा देकर कैद से कैसे बच निकलें शिवाजी महाराज, पढ़ें यह दिलचस्प कहानी

इतिहासकार जदुनाथ सरकार अपनी पुस्तक 'शिवाजी एंड हिज़ टाइम्स' में इस बात का जिक्र किया है कि जय सिंह ने शिवाजी को यह उम्मीद दिलाई कि हो सकता है कि औरंगजेब से मुलाकात के बाद कि वो दक्कन में उन्हें अपना वायसराय बना दें।

  • By मनोज आर्या
Updated On: Feb 19, 2025 | 09:15 AM

छत्रपति शिवाजी महाराज

Follow Us
Close
Follow Us:

नवभारत डेस्क: दक्षिण में औरंगजेब के वायसराय मिर्जा राजा सिंह ने जिम्मेदारी लिया कि वो किसी तरह शिवाजी को औरंगजेब के दरबार में भेजने के लिए मना लेंगे लेकिन इसको अंजाम देना इतना आसान नहीं था। पुरंदर के समझौते में शिवाजी ने साफ कर दिया था कि वो मुगल मंसब के लिए काम करने और शाही दरबार में जाने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसके कुछ खास कारण भी थे। शिवाजी को औरंगजेब के बातों पर भरोसा नहीं था। वह मानते थे कि औरंगजेब अपना काम निकालने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था।

इतिहासकार जदुनाथ सरकार अपनी पुस्तक ‘शिवाजी एंड हिज़ टाइम्स’ में इस बात का जिक्र किया है कि जय सिंह ने शिवाजी को यह उम्मीद दिलाई कि हो सकता है कि औरंगजेब से मुलाकात के बाद कि वो दक्कन में उन्हें अपना वायसराय बना दें और बीजापुर और गोलकुंडापर कब्जा करने के लिए उनके नेतृत्व में एक फौज भेजें। हालांकि, औरंगजेब ने इस तरह का कोई वादा नहीं किया था।

औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंच गए शिवाजी महाराज

शिवाजी मन ही मन यह उम्मीद भी कर रहे थे कि औरंगज़ेब से उनकी मुलाकात के बाद उन्हें बीजापुर से चौथ वसूलने की शाही अनुमति मिल जाएगी। मराठा दरबार में जब इस विषय पर चर्चा हुई तो यह तय किया गया कि शिवाजी को औरंगजेब से मिलने आगरा जाना चाहिए। शिवाजी अपनी मां जीजाबाई को राज्य का संरक्षक बनाकर औरंगजेब से मिलने आगरा के लिए निकल पड़े। जय सिंह ने आगरा में मौजूद अपने बेटे कुमार राम सिंह को शिवाजी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी।

शिवाजी को मारना नहीं चाहता था औरंगजेब

आगरा की यात्रा में आने वाले खर्च के लिए औरंगजेब ने एक लाख रुपये पेशगी भिजवाने की व्यवस्था की। रास्ते में शिवाजी को औरंगजेब का एक पत्र मिला। मशहूर इतिहासकार एसएम पगाड़ी ने अपनी किताब ‘छत्रपति शिवाजी’ में लिखा है कि पत्र का मज़मून था कि आप यहां बिना किसी संकोच और डर के पधारें। अपने मन में कोई चिंता न रखें। नौ मई, 1666 को शिवाजी आगरा के बाहरी इलाके में पहुंच चुके थे, तय हुआ कि 12 मई को उनकी औरंगज़ेब से मुलाकात कराई जाएगी। राम सिंह को हुक्म हुआ कि वो शिवाजी को आगरा शहर की चारदीवारी से बाहर जयपुर सराय में ठहराएं। जैसे ही शिवाजी जयपुर निवास पहुंचे, घुड़सवारों की एक टुकड़ी ने निवास को चारों तरफ़ से घेर लिया। जब कुछ दिन बीत गए और सैनिक चुपचाप शिवाजी की निगरानी करते रहे तो यह साफ़ हो गया कि औरंगज़ेब की मंशा शिवाजी को मारने की नहीं थी।

शिवाजी ने बीमार होने का बनाया बहाना

डेनिस किंकेड की किताब ‘शिवाजी द ग्रेट रेबेल’ के मुताबिक, शिवाजी को वो भवन छोड़ने की मनाही थी, जहां वो रह रहे थे लेकिन तब भी औरंगज़ेब उन्हें गाहेबगाहे विनम्र संदेश भेजते रहे। शिवाजी ने बहाना किया कि वो बीमार हैं। मुगल पहरेदारों को उनकी कराहें सुनाई देने लगी। अपने को ठीक करने के प्रयास में वो अपने निवास के बाहर ब्राह्मणों और साधुओं को हर शाम मिठाइयां और फल भिजवाने लगे। बाहर तैनात सैनिकों ने कुछ दिनों तक तो बाहर जाने वाले सामान की तलाशी ली लेकिन फिर उन्होंने उसकी तरफ़ ध्यान देना बंद कर दिया।

फलों की टोकरी के सहारे बहर आए शिवाजी

दूसरी तरफ़ शिवाजी के सौतेले भाई हीरोजी फ़रजांद जिनकी शक्ल उनसे मिलती जुलती थी, उनके कपड़े और उनका मोतियों का हार पहन कर उनकी पलंग पर लेट गए। उन्होंने कंबल से अपने सारे शरीर को ढ़क लिया। उनका सिर्फ़ एक हाथ दिखाई देता रहा, जिसमें उन्होंने शिवाजी के सोने के कड़े पहन रखे थे। शिवाजी और उनके बेटे संभाजी फलों की एक टोकरी में बैठे, जिसे मज़दूर बांस के सहारे कंधे पर उठाकर भवन से बाहर ले आए। निगरानी कर रहे सैनिकों ने उन टोकरियों की तलाशी लेने की ज़रूरत नहीं महसूस की।

छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इन टोकरियों को शहर के एकांत वाले इलाके में ले जाया गया। वहां से मज़दूरों को वापस भेज दिया गया. शिवाजी और उनके बेटे टोकरियों से निकलकर आगरा से छह मील दूर एक गाँव में पहुंचे जहाँ उनके मुख्य न्यायाधीथ नीरजी रावजी उनका इंतज़ार कर रहे थे।

Chhatrapati shaivaji maharaj whole story how he escape from aurangzeb captivity

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Feb 19, 2025 | 09:15 AM

Topics:  

  • Chhatrapati Shivaji Maharaj
  • Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti

सम्बंधित ख़बरें

1

उम्मीदवार ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पहनाया भाजपा का दुपट्टा, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

2

10 नवंबर का इतिहास : अफजल खान के वध से परिवहन दिवस तक…इतिहास और विज्ञान का संगम का दिन

3

बाघनख चमका-पर बिल अटके, ठेकेदारों पर प्रशंसा की बौछार, लेकिन सरकार ने अब तक नहीं दी राशि

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.