CEC ज्ञानेश कुमार (सोर्स- सोशल मीडिया)
CEC Gyanesh Kumar to lead International IDEA in 2026: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल आईडीईए (Institute for Democracy and Electoral Assistance-लोकतंत्र और चुनावी सहायता संस्थान) का अध्यक्ष चुना गया है। यह 35 सदस्य देशों का एक प्रतिष्ठित अंतर-सरकारी संगठन है जो दुनिया भर में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए काम करता है। यह पदभार वे 3 दिसंबर, 2025 को स्टॉकहोम, स्वीडन में होने वाली सदस्य देशों की परिषद की बैठक में ग्रहण करेंगे। भारत का यह नेतृत्व उसकी मजबूत लोकतांत्रिक परंपराओं और विश्व स्तरीय चुनावी प्रबंधन में उसकी वैश्विक क्षमता का एक बड़ा प्रमाण है।
इंटरनेशनल आईडीईए की स्थापना 1995 में हुई थी और इसका मुख्य लक्ष्य समावेशी, लचीली और जवाबदेह लोकतांत्रिक प्रणालियों को बढ़ावा देना है। इस संगठन में वर्तमान में 35 सदस्य देश हैं, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान जैसे देशों को इसमें पर्यवेक्षक का दर्जा मिला हुआ है। भारत इस संगठन के शुरुआती दिनों से ही इसके काम, लोकतांत्रिक बातचीत और संस्थागत पहलों में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में, भारत का लक्ष्य संगठन के वैश्विक एजेंडे को आकार देना और चुनावी सुधारों को बढ़ावा देना है।
भारत का निर्वाचन आयोग (ईसीआई), जिसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद चुनाव प्रबंधन निकाय माना जाता है, अब वैश्विक स्तर पर अपनी सफल कार्यप्रणाली और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को दुनिया भर के अन्य निर्वाचन निकायों के साथ साझा करेगा। इंटरनेशनल आईडीईए की अध्यक्षता के दौरान, सीईसी ज्ञानेश कुमार सभी परिषद बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और भारत की विशेषज्ञता का लाभ दुनिया को मिलेगा।
इस साझेदारी के तहत, आईआईआईईडीएम (भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान) इंटरनेशनल आईडीईए के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर चुनावी हिंसा, गलत सूचना (फेक न्यूज़) और मतदाताओं के विश्वास में कमी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए काम करेगा। अब तक, आईआईआईईडीएम ने 28 देशों के साथ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं और लगभग 142 देशों के 3,169 चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। यह सहयोग ईसीआई के तकनीकी नवाचारों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: निशानेबाज: नेता के साथ मौजूद रहता चमचा, खुशी में मोदी ने घुमाया गमछा
मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में, इंटरनेशनल आईडीईए और भारत निर्वाचन आयोग एक साथ मिलकर ईसीआई के तकनीकी और प्रशासनिक इनोवेशन्स (नवाचारों) तथा सर्वोत्तम कार्यप्रणाली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तावेज के रूप में तैयार करेंगे और उनका प्रचार-प्रसार करेंगे। यह अध्यक्षता भारत को न केवल एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में स्थापित करती है, बल्कि चुनावी प्रबंधन में एक वैश्विक मार्गदर्शक के रूप में भी इसकी भूमिका को मजबूत करती है।