चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कनाथुर ईसीआर के पास कोवलम क्षेत्र के ईस्ट कोस्ट रोड पर सोमवार को कार और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
केलंबक्कम पुलिस ने कहा, “कनाथुर ईसीआर के पास कोवलम क्षेत्र के ईस्ट कोस्ट रोड पर एक कार और दोपहिया वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। शवों को पास के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसा ईस्ट कोस्ट रोड पर तेज रफ्तार के कारण हुआ। आगे की जांच जारी है।”
#Chennai | 3 people died after a car collided with a two-wheeler on the East Coast Road of the Kovalam area near Kanathur #ECR. As per the preliminary investigation, the accident took place due to overspeeding on East Coast Road. Further investigation is underway: Kelambakkam… pic.twitter.com/v46qe4cb7l — Madras Updates (@MadrasUpdate) October 16, 2023
इस घटना में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारी धनशेखर और उनकी पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि चेन्नई ईस्ट कोस्ट रोड नामुर के लोगों के लिए सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। लेकिन अभी सड़क निर्माणाधीन है। ईस्ट कोस्ट रोड पर तिरुवन्मियूर से अक्कराई तक 4 लेन का काम होना है। अक्कराई से मगबलीपुरम तक सड़क अच्छी है और वाहन बेहद तेज गति से चलते हैं। जिसके चलते यहां सड़क हादसे होते रहते हैं।