सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है। 19 जून को मतदान होगा। वहीं, 23 जून को मतगणना की जाएगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब तथा पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या फिर निधन के कारण खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार, जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन का आखिरी डेट 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को होगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने मौका 5 जून तक मिलेगा। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले ही पूरी की जानी हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा छह नगर निकायों में आम चुनाव के साथ ही 51 नगर निकायों में उप चुनावों के कार्यक्रमों की डेट शनिवार को घोषित कर दी है। 28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग कराया जाएगा। बता दें कि चुनाव वाले नगर निकाय क्षेत्रों एवं वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 28 मई को अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि पांच जून तय की गई है।
निकाय चुनाव से पहले अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा, 3 दिन भाजपा नेताओं के साथ करेंगे मंथन
नामांकन पत्रों की जांच छह जून से नौ जून तक की जाएगी। उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 से 12 जून तय की गई है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को 13 जून को चुनाव चिह्न मिलेगा। मतदान 28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा तथा मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।