पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पलटे (ANI)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई। पेसेंजर ट्रेन कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है। पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी में ट्रेन हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से आगे कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई।
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo — ANI (@ANI) June 17, 2024
इस दौरान ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके से मिली तस्वीरों को देखने से पता चल रहा है कि हादसे के बाद दो बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं।
#WATCH | West Bengal | Wagon of Kanchenjunga Express train suspended in the air after a goods train rammed into it at Ruidhasa near Rangapani station under Siliguri subdivision in Darjeeling district today; rescue operation underway pic.twitter.com/rYnEfC3vic — ANI (@ANI) June 17, 2024
जानकारी में बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सियालदह की ओर जा रही थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार, “असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
पहले दो यात्रियों की मौत की बात कही जा रही हैं, हालांकि मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसके साथ-साथ अभी तक घायलों के आंकडों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। शुरुआती जानकारी में कटिहार डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के अनुसार, 10 से 15 लोग हताहत हो सकते हैं, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बताया गया कि दुर्घटना स्थल दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में है। ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है।”
Shocked to learn, just now, about a tragic train accident, in Phansidewa area of Darjeeling district. While details are awaited, Kanchenjunga Express has reportedly been hit by a goods train. DM, SP, doctors, ambulances and disaster teams have been rushed to the site for rescue,… — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 17, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।”
फिलहाल, मौके पर राहत व बचाव कार्य करने के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजकर पीड़ितों की मदद करने की कोशिश की जा रही है।
(एजेंसी- इनपुट के साथ)