सताद्रु दत्ता, (फाइल फोटो)
Messi Kolkata Event Chaos: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट के दौरान हुई अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने रविवार को इस इवेंट के आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही हुगली जिले के रिशरा स्थित सताद्रु के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को घटना के तुरंत बाद दत्ता को शहर के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
दत्ता का घर रिशरा के बांगुर पार्क इलाके में है। मेसी के साल्ट लेक स्टेडियम कार्यक्रम में हुई अफरा-तफरी के बाद क्षेत्र का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया था। उग्र फैंस टिकट का रिफंड की मांग के साथ किसी भी तरह की हिसंक घटना को अंजाम न दें इसके लिए रात में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती हुई थी। रविवार सुबह में दत्ता के घर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कल की घटना के बाद, इस बात की संभावना है कि फैंस एक और राउंड के प्रोटेस्ट के लिए उनके घर के बाहर आ सकते हैं। इसलिए, किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए एक्स्ट्रा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शकों ने मेसी की एक झलक न देख पाने पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। फैंस का आरोप था कि आयोजकों का प्रबंधन सही नहीं था और विशिष्ट व्यक्तियों की वजह से उन्हें परेशानी हुई। ऊंची कीमत पर टिकट खरीदने के बाद भी वह अपने पसंदीदा स्टार को नहीं देख पाए।
साल्ट लेक स्टेडियम दर्शकों के गुस्से की वजह से जंग के मैदान में बदल गया और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने इवेंट के मुख्य आयोजक, सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया और अब 14 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए आयोजकों द्वारा हुए कुप्रबंधन के लिए खुद फैंस से माफी मांगी और घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाने की घोषणा की।
डीजीपी राजीव कुमार ने यह भी जानकारी दी कि GOAT इंडिया टूर के आयोजकों ने लिखित में आश्वासन दिया है कि सभी प्रभावित दर्शकों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग यह उम्मीद लेकर आए थे कि मेसी मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें: Lionel Messi के इवेंट में बवाल के बाद बड़ा फैसला, मुख्य आयोजक हुआ …
पुलिस प्रशासन के मुताबिक अब हालात पूरी तरह काबू में हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है ताकि आगे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा। कोलकाता में हुई यह घटना आयोजकों की तैयारियों पर गंभीर सवाल छोड़ गई है, जबकि अब सभी की नजरें मेसी के अगले कार्यक्रमों पर टिकी हुई हैं।