प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
SIR List 2025 West Bengal: पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 के तहत निर्वाचन आयोग ने 58,20,898 वोटरों के नाम मसौदा सूची से हटा दिए हैं, जिनमें मृत, लापता और डुप्लीकेट नाम शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एसआईआर 2026 की मसौदा मतदाता सूची जारी की गई है, जिसमें 58 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम काट दिए गए हैं।
पश्चिम बंगाल में अगले साल 294 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव होने हैं,। इससे पहले निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एसआईआर 2026 के तहत राज्य की मसौदा मतदाता सूची (Draft Voter List) से हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी है,। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 58,20,898 नाम मसौदा सूची से हटा दिए गए हैं। यह वे वोटर हैं जो साल 2025 में राज्य की वोटर लिस्ट में शामिल थे, लेकिन 2026 की ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, और इससे पहले यह प्रक्रिया बिहार में भी अपनाई जा चुकी है।
चुनाव आयोग के अनुसार, हटाए गए वोटरों के लिए कई आधार बताए गए हैं। दरअसल, इन वोटरों के SIR एन्यूमरेशन फॉर्म ‘इकट्ठा न किए जा सकने वाले’ पाए गए। इन वोटरों को उनके पंजीकृत पते पर मौजूद न होने, स्थायी रूप से शिफ्ट होने, मृत होने या एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में ‘डुप्लीकेट’ वोटर के रूप में चिह्नित किए जाने के आधार पर हटा दिया गया है।
हटाए गए नामों का ब्यौरा इस प्रकार है:
• सबसे ज्यादा 24,16,852 लोग मृत पाए गए।
• 19,88,076 लोग स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके थे।
• 12,20,038 लोग लापता पाए गए।
• 1,38,328 नाम डुप्लीकेट थे।
• बाकी 57,604 नाम अन्य श्रेणी में हटाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: आतंकियों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, उधमपुर में सेना का ऑपरेशन जारी
जिन मतदाताओं के नाम इस सूची से हटा दिए गए हैं, उन्हें आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि प्रभावित व्यक्ति ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित होने के बाद 16 दिसंबर 2025 से लेकर 15 जनवरी 2026 तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फॉर्म 6 के साथ डिक्लेरेशन फॉर्म और सहायक दस्तावेज जमा करने होंगे। यह लिस्ट अभी चुनाव आयोग के पोर्टल लिंक ceowestbengal.wb.gov.in/asd-sir पर उपलब्ध है।