बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी किया 3 लाइन का व्हिप (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: आज संसद में मोदी सरकार (modi government) कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है। लिहाजा भाजपा समेत एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी किया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप (3 line whip) जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है। दो बड़े पार्टियों द्वारा अपने सांसदों को व्हिप जारी करने पर यह चर्चा होने लगी है कि आखिर मोदी सरकार अब कौन सा तीर मारने जा रही है?
दरअसल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संसद के चालू बजट सत्र में आज यानी शुक्रवार को सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है। सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इस बिल को पास करा सकती है। लिहाजा भाजपा ने सांसदों को इसी लिए व्हिप जारी किया है। वहीं, भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। सभी सांसदों को बजट पारित होने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
क्या है गिलोटिनिंग?
बता दें कि गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है। इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को बिना किसी चर्चा के पास करने के लिए किया जाता है। जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है, तब इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को सदन में बजट पेश किया था।
देश की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। सत्र का हर दिन हंगामेदार रहा है। ऐसे में अब आशंका है कि सरकार गिलोटिन के जरिए बजट को पास कराने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।