मुंगेर में दिनदहाड़े राजद नेता को को मारी गोली
मुंगेर: बिहार के मुंगेर से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता व प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है।
मिली खबर के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र में RJD के नेता पंकज यादव को आज सुबह सैर के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस बाबत मुंगेर सदर SSP राजेश कुमार ने बताया कि RJD के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने हवाई अड्डा मैदान में सुबह की सैर के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया है। पुलिस का कहना है कि RJD नेता को एक गोली सीने के पास लगी है। यादव को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
यहां पढ़ें – ED की पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को ‘गुगली’, मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा समन, आज ही होना होगा पेश
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घटना बाबत पंकज यादव के पिता रामचरित्र यादव ने आरोप लगाया है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार मिट्ठू यादव सहित दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
खबरें की मानें तो मिट्ठू यादव बीते बुधवार को पंकज यादव के पास किसी मामले में पुलिस के पास पैरवी करने का अनुरोध लेकर गया था जिससे पंकज ने इनकार कर दिया था। वहीं JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना पर कहा कि, साल 2005 के बाद से बिहार पुलिस का ट्रैक रिकार्ड रहा है कि अपराधी बच नहीं पाया है। उन्होंने कहा ‘‘हमलावरों की बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी, चाहे वह कोई भी हो, किसी दल के नेता, कार्यकर्ता हों या आमजन हों। अगर कोई घटना घटती है तो पुलिस से अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी समझती है।”
यहां पढ़ें – वाराणसी: मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाला अजय शर्मा पुलिस हिरासत में
वहीं इस घटना के बाद ही BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, मुंगेर की घटना दुखद है लेकिन अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। बिहार में NDA सरकार भी अपराधियों पर सख्त एक्शन लेगी । हम तेजस्वी यादव की तरह कोई गैर जिम्मेदार नहीं हैं। यहां जनता बाढ़ में डूब रही है और वे वहां दुबई में मौज-मजा कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)