कॉन्सेप्ट इमेज
Employees Provident Fund Organisation: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ग्राहकों को राहत देते हुए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UNA) को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। इससे ग्राहकों के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी में बदलाव करना आसान हो जाएगा। इसके लिए नियोक्ता पोर्टल पर नो योर कस्टमर (KYC) सेक्शन में जाकर आधार को लिंक कर सकते हैं। इससे पहले तक इस काम के लिए EPFOआहे से मंजूरी लेनी होती थी।
इसको लेकर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े शेयर होल्डर्स की सुविधा के लिए उन सभी शर्ती एवं मंजूरियों की जरूरत की हटाया जा रहा है, जो गैर जरूरी हैं। EPFO मौजूदा नियमों में बदलाव करके भविष्य निधि कोप की निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इस दिशा में अभी तक कई अहम बदलाव किए जा चुके हैं। ईपीएफओ की सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में काफी समय से प्रक्रिया चल रही है।
इसी क्रम में EPFO ने अगर किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो उसके नाबालिग बच्चों के लिए दावे की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है। अब अभिभावकों के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। इसका भुगतान सीधे उनके बच्चों के खातों में जाएगा। साथ ही नाबालिग का खाता खुलवाने में EPFO कार्यालय को मदद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
EPFO सदस्यों को पीरफ से निकासी में दिक्कत आती है, क्योंकि कई बार KYC अपडेट न होने, बैंक खाते का मिलान न होने और KYC के तौर पर पूर्व में दी गई जानकारी के पुराने डेटा से मिलान न होने पर समस्या होती है। कई बार आधार और UNA की जानकारी मेल नहीं खाती है। ऐसी स्थिति में संयुक्त घोषणा पत्र की प्रक्रिया को सरल किया गया है। नियोक्ता अब ऑनलाइन ही संयुक्त घोषणा पत्र के जरिए नाम, लिंग और जन्म तिथि का सुधार कर सकता है। KYC बैंक खाता अपडेट से लेकर अन्य प्रावधानों में गैर जरूरी नियमों को हटाकर प्रक्रिया की आसान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand: चमोली में देर रात फटा बादल, थराली गांव में मची भारी तबाही
जल्द मिल सकती है ATM से निकासी की सुविधा
मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी बताते है EPFO सदस्य जरूरत पड़ने पर बिना किसी कागजी कार्रवाई के एक निर्धारिता धन राशि निकाल सके इसको लेकर भी काम चल रहा है। EPFO 3.0 को लेकर एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम चल रहा है। इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म को EPFO के सदस्यों को बेहतर और तेज सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। इससे सदस्य अपने PF खातों से ATM या UPI के जरीए पैसे निकाल सकेंगे। साथ ही ईपीएफओ 3.0 ऑनलाइन दावा निपटान, ओटीपी सत्यापन के माध्यम से खातों को अपडेट करने जैसी सुविधाएं भी बेहतर होगी। जानकारी के मुताबिक सॉफ्टवेयर के आखिरी मॉडल पर काम चल रहा है। जिसकी टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद EPFO 3.0 को शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा भी ग्राहकों को मिलने लगेगी।