डिज़ाइन फोटो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद आज यानी गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया। इस अस्पताल में पिछले सप्ताह एक महिला चिकित्सक मृत पाई गई थी। अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ की गई।
राज्यपाल बोस ने चिकित्सा संस्थान में प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों से बात की। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘मैं आपके साथ हूं और हम इस समस्या को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे। मैं आपको न्याय का आश्वासन देता हूं। मेरे कान और आंखें खुली हैं।”
#WATCH | Kolkata | West Bengal Governor CV Ananda Bose says, ” What I saw, what I heard, what I was told and what is reported. The incident which took place here is shocking, shattering and deplorable. It is a shame for Bengal and India and humanity..This is the greatest… pic.twitter.com/Xn9HnUCJLz
— ANI (@ANI) August 15, 2024
यह पढ़ें- PM मोदी ने तोड़ दिया अपना ही ये पुराना रिकॉर्ड, दी 98 मिनट की लंबी स्पीच
राज्यपाल ने आपातकालीन विभाग का भी निरीक्षण किया, जहां बुधवार रात तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कोलकाता में विभिन्न सरकारी चिकित्सा प्रतिष्ठानों के कम से कम 20 चिकित्सकों के एक समूह ने आज गुरुवार को राज्यपाल बोस से मुलाकात की तथा अज्ञात बदमाशों द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ की घटना के बाद उनके हस्तक्षेप की मांग की। इन चिकित्सकों में अधिकतर महिलाएं थीं।
उन्होंने राज्यपाल बोस से कहा कि वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वहीं राज्यपाल ने चिकित्सकों को हरसंभव सहायता देने और पश्चिम बंगाल में चल रही गुंडागर्दी को समाप्त करने के लिए मामले को उच्चतम स्तर तक ले जाने का आश्वासन दिया।
यह पढ़ें- सुनीता केजरीवाल ने जताया दुख, बोलीं- अफसोस कि CM आवास पर नहीं फहराया जा सका तिरंगा
उन्होंने बताया गया कि राज्यपाल बोस ने ‘अभय होम’ खोला है, जहां असुरक्षित महसूस करने वाली चिकित्सक तब तक रह सकती हैं, ‘‘जब तक कि उनमें इतना विश्वास पैदा नहीं हो जाता कि वे पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र रूप से घूम-फिर सकती हैं।” राज्यपाल कार्यालय ने आज गुरुवार को सुबह एक ‘अभय पोर्टल’ भी खोला, जिसकी मदद से कोई भी ऐसा चिकित्सक या आम आदमी फोन करके सहायता मांग सकता है जो किसी भी परेशानी में है।