बांग्लादेशी ब्लॉगर शांता पॉल (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladeshi Blogger Shanta Paul News: पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने बांग्लादेशी ब्लॉगर शांता पॉल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से नकली आधार कार्ड और वोटर कार्ड समेत कई भारतीय पहचान पत्र बरामद हुए। उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र भी मिला है, जो कई सवाल खड़े करता है। अब पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है।
शांता पॉल एक जानी-मानी ब्लॉगर हैं जो पूरे भारत में घूम-घूम कर ब्लॉग लिखती थीं। लेकिन, यह भी पता चला है कि वह बांग्लादेश के लोगों को भारत में प्रवेश के तरीके बता रही थीं। माना जा रहा है कि वह बांग्लादेशियों को मेडिकल वीजा लेकर भारत आने की सलाह देती थीं।
पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश और भारत के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद, बांग्लादेशियों को वीजा मिलने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि शांता पॉल लोगों को भारत आने के लिए ऐसे तरीके सुझा रही थीं।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शांता पॉल को ये फर्जी भारतीय पहचान पत्र कहां से मिले और किसने उनकी मदद की। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शांता पॉल ने बांग्लादेश में कई मॉडलिंग प्रतियोगिताएं जीती थीं और साल 2023 से कोलकाता के जादवपुर स्थित बिजॉयगढ़ इलाके में एक किराए के अपार्टमेंट में रह रही थीं। उन्हें पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरफ़्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: तिवारी, शुक्ला, थरूर तोड़ रहे कांग्रेस का गुरूर, राहुल के दावे को कर रहे चकनाचूर
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोलकाता पुलिस फिलहाल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से संपर्क कर यह पता लगा रही है कि शांता पॉल को आधार कार्ड कैसे जारी किया गया। इसके अलावा, पुलिस राष्ट्रीय चुनाव आयोग और पश्चिम बंगाल के खाद्य विभाग से भी संपर्क कर यह जानकारी हासिल कर रही है कि उन्हें वोटर कार्ड और राशन कार्ड कैसे मिले।