(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के गर्म माहोल के बीच देश के मंजे हुए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज कांग्रेस का हाथ थामेंगे। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करेंगे। खबर है कि वे दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगे।
सुत्रों की मानें तो कांग्रेस इन दोनों स्टार पहलवानों को हरियाणा के चुनावी रण में उतारने की तैयारी में है। बजरंग पूनिया जहां सोनीपत जिले की किसी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकते हैं, तो वहीं विनेश फोगाट के पास चरखी दादरी, जुलाना व बढ़ाडा से चुनाव लड़ने का विकल्प मौजुद है।
#WATCH | Chandigarh: Haryana Congress Spokesperson Kewal Dhingra says, “Today they (Bajrang Punia and Vinesh Phogat) will be joining Congress at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge. The central and state leadership of BJP stood with Brij Bhushan Sharan Singh.… pic.twitter.com/Olf4RUyb31
— ANI (@ANI) September 6, 2024
जानकारी दें कि हरियाणा के चुनावी दंगल में हाथ आजमाने की अटकलों के बीच बीते 4 सितंबर को ही पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इन दोनों पहलवानों का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। दोनों पहलवानों के लिए सीटों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है। हालांकी फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हो रही है। वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की थी।
यहां पढ़ें – विधानसभा चुनाव की गूंज के बीच NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR, ये हैं आरोप
पता हो कि बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। हालांकि उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की थी।
यहां पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने संदीप घोष की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, लगाई फटकार
यह भी बता दें कि पूनिया और फोगाट 2023 में BJP के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।
इधर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी थी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत में जुटी हुई है हालांकि, नामों की घोषणा नहीं की गई है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आगामी 8 अक्टूबर को होगी।