ज़ीशान बाबा सिद्दीकी [स्रोत: सोशल मीडिया]
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और NCP (अजित) गुट के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने शनिवार शाम X पर एक पोस्ट किया, जो काफी चर्चाओं में है। इस पोस्ट में जीशान ने शायराना अंदाज़ में लिखा- बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को।
इतना ही नहीं इससे पहले 18 अक्टूबर को भी जीशान ने x पोस्ट में लिखा था- जो छिपा है, जरूरी नहीं कि वह सो रहा हो। जो सामने दिख रहा है, जरूरी नहीं कि वह बोलता हो। इससे एक दिन पहले 17 अक्टूबर को भी जीशान ने X पोस्ट किया था। जीशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो भी करते है, जीशान के इस पोस्ट पर कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को ,
धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) October 19, 2024
इसमें उन्होंने लिखा था- मेरे पिता ने गरीब मासूम लोगों की जान और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए।
इसे बह पढ़े: शादीशुदा Girlfriend को जिद पड़ गई भारी, Boyfriend ने घर से बुला किया ऐसा कांड…उड़ गए होश
बता दें, कि जीशान मुंबई की बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसी साल 30 अगस्त को कांग्रेस ने जीशान को पार्टी से निष्कासित किया था। कांग्रेस ने ये एक्शन महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते लिया था।
इसे बह पढ़े: करवा चौथ कर रही महिलाएं चंद्रमा दर्शन से पहले अवश्य करें यह काम, खुशहाल रहेगा वैवाहिक जीवन
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अबतक 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 3 आरोपी फरार हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
इसे बह पढ़े: सिंह-कन्या समेत इन राशियों के लिए अति शुभ रहेगा रविवार, जानें सभी 12 राशियों का हाल