बाबा रामदेव बोले पीएम मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा मजबूत बताया (फोटो- सोशल मीडिया)
Baba Ramdev Remark on Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है और अब वोटिंग में एक महीने से भी कम समय बचा है। इस सियासी गर्मी के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, बल्कि बिहार में जीत का दम भर रहे प्रशांत किशोर और असदुद्दीन ओवैसी पर भी टिप्पणी की। बाबा रामदेव ने शुक्रवार न्यूज एजेंसी से बात करते हुए यह टिप्पणी की और साफ कहा कि विपक्ष में पीएम मोदी की टक्कर का कोई नेता नहीं है।
बाबा रामदेव ने बिहार के चुनावी माहौल पर कहा कि मैदान में उतरे सभी प्रमुख खिलाड़ी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिहार में महागठबंधन समेत हर कोई पूरी ताकत दिखा रहा है। सभी को भरोसा है कि वे जीतेंगे, चाहे वह महागठबंधन हो, जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर हों या एआईएमआईएम के ओवैसी ही क्यों न हों।” हालांकि, उन्होंने एनडीए को इन सब पर भारी बताया।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बाबा रामदेव ने एनडीए गठबंधन की मजबूती का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एनडीए न केवल वर्तमान में देश का सबसे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली गठबंधन है, बल्कि इसका नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और उनके व्यक्तित्व को ‘हिमालय जितना मजबूत’ बताया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्पष्ट कहा, “आज कोई भी विपक्षी नेता पीएम मोदी का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।” बिहार में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जदयू वाले एनडीए और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के बीच ही माना जा रहा है।
बिहार के चुनावी रण में दो प्रमुख गठबंधन आमने-सामने हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में 5 पार्टियां शामिल हैं। इनमें बीजेपी, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। सीटों के बंटवारे के तहत बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर, जबकि चिराग पासवान की लोजपा (आर) 29 सीटों पर और ‘हम’ व राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एनडीए ने लगभग सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, लेकिन लोजपा (आर) ने अभी कुछ नामों की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: टूट गया ‘महागठबंधन’! RJD-कांग्रेस समेत सभी सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में; क्या है असली वजह?
दूसरी तरफ, महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) में राजद, कांग्रेस, दीपांकर भट्टाचार्य की भाकपा (माले), भाकपा, माकपा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं। राज्य की 243 सीटों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।