नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पूरा देश आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) पर जोरों शोरों से उत्सव मना रहा है। नेता, अभिनेता सहित कोने-कोने से लोग आज इस भव्य और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) पहुंचे। जहां हर कोई सोशल मीडिया पर प्रभु श्री राम की झलक पाने को तस्वीरें ढूंढ रहा है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर #BlackDay पर लगातार ट्वीट किया जा रहा है।
खुशी और उत्साह के बीच सोशल मीडिया पर #BlackDay ट्रेंड राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चलाया जा रहा है। जहां राम मंदिर समर्थक और विरोधी दोनों आपस में भिड़ गए है। दरअसल, इस ट्रेंड के जरिए अयोध्या राम जन्मभूमि को बौद्ध धर्म के स्थल के रूप में साबित करने का प्रयास किया जा रहा है।
#BlackDay ट्रेंड के समर्थन में पोस्ट कर कहा जा रहा है की, प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरी तरह से असंवैधानिक है, जो संविधान के शब्दों में कहा जाए तो देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गलत काम कर रहे हैं। मोदी- योगी ब्राह्मणों के लिए रोजगार लाए हैं। ओबीसी वर्ग केवल घंटी बजाएगा।
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग #BlackDay पोस्ट
इस ट्रेंड के साथ यह दावा किया जा रहा है की बुद्ध भूमि पर विदेशी ब्राह्मणों द्वारा ‘नाजायज कब्जा किया गया है। यह अयोध्या नहीं, साकेत है। साकेत जो बुद्ध भूमि है क्योंकि तथागत गौतम बुद्ध ने यहां पर सोलह वर्षों तक निवास किया।
सोशल मैदा ट्रेंड के जरिए लोग राम मंदिर को लेकर अपने-अपने भाव व्यक्त कर रहे हैं। वहीं #RamMandirPranPratishtha, #राम_अकेले_आए_हैं, #श्री राम, #BabriZindaHai #BabriMasjid, #PranPratishtha, #लालकृष्ण_आडवाणी, #LKAdvani जैसे ट्रेंड आज एक्स पर चल रहे हैं। हजारों लोग इन ट्रेंड्स पर ट्वीट कर रहे हैं।