Bypoll Election 2025 : 7 राज्यों 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, इन नेताओं की साख है दांव पर
Bypoll Election Voting: सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी आज मतदान हो रहा है। इनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरन तारन, मिजोरम में डंपा और ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट शामिल हैं। मतों की गिनती 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ की जाएगी।
CEO के सीसीटीवी फुटेज के दावे पर पूछे जाने पर, BJD नेता मोहंती ने राज्य में सीसीटीवी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने दो पुरानी घटनाओं का हवाला दिया, जहाँ सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। मोहंती ने कहा कि ऐसे में गंजम के EVM गोदामों में लगे सीसीटीवी पर कैसे भरोसा किया जा सकता है।
BJD ने नुआपाड़ा जिला कलेक्टर, एसपी और क्षेत्रीय IGP की गतिविधियों को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है। मोहंती का आरोप है कि ये अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, न कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए। हालांकि, उन्होंने CEO गोपालन की ईमानदारी और विश्वसनीयता पर भरोसा जताया।
यह भी पढ़ें- Bihar Chunav: 2025 विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण का रण आज, हैरान कर देंगे सेकेंड फेज के ये आंकड़े
नुआपाड़ा जिला कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी (DEO) मधुसूदन दश तथा एसपी अमृतपाल सिंह ने बताया कि सभी 358 मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। इनमें वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 47 संवेदनशील केंद्र भी शामिल हैं। CRPF कमांडेंट एरिक गिल्बर्ट जोस ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 2.53 लाख से अधिक मतदाता कुल 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।