आकाश यादव, अनुष्का और तेज प्रताफ (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी ने बिहार में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। अब तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश ने तो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बगावत के संकेत दिए हैं। हालांकि उनके तीखे फिल्मी बयानों अनुष्का और तेज प्रताप की सहमति पर असमंजस है। तेज प्रताप यादव ने परिवार और पार्टी से बेदखली के बाद अभी कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अनुष्का के भाई ने तेजस्वी के करीबियों और लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोला है।
आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ लगातार अन्याय हुआ है और इस पूरे प्रकरण में तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लालू यादव और तेज प्रताप की तुलना ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के किरदार ठाकुर भानु प्रताप और हीरा ठाकुर से कर दी।
‘लालू और तेजस्वी के पास अभी भी मौका’
आकाश यादव ने कहा, ‘तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है। लालू और तेजस्वी के पास अभी मौका है, अगर वे चाहें तो हालात संभाल सकते हैं, लेकिन अगर चीजें हाथ से निकल गईं तो फिर ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी परिवार को नहीं बचा पाएंगे’। अनुष्का के भाई ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। अनुष्का का जो चरिभ हनन हो रहा है, लालू प्रसाद को इसे तुरंत रोकना चाहिए। साफ तौर पर आकाश ने तेजस्वी के करीबियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
‘अनुष्का के चरित्र हनन को रोका जाना चाहिए’
अनुष्का और तेज प्रताप की शादी के सवाल से किनारा करते हुए आकाश ने कहा कि वह इस पर कुछ भी नहीं बोलेंगे। लेकिन मेरी बहन अनुष्का का जो चरित्र हर किया जा रहा है। इस तुरंत रोका जाना चाहिए। यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम न्याय नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा बचाने की बात कर रहे हैं।’
‘सूर्यवंशम’ के किरदारों से की तुलना
अपने बयान में आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव की तुलना फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के किरदारों से करते हुए कहा, ‘लालू यादव खुद को क्या मुगल-ए-आजम के रूप में देखना चाहते हैं या ठाकुर भानु प्रताप। अगर ऐसा हुआ तो एक दिन हीरा ठाकुर भी पैदा हो जाएगा।