खडूर साहिब से लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद चुने गए अमृत पाल सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक लेटर लिखा है। इस लेटर के जरिए खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल ने लोकसभा स्पीकर से ये आग्रह किया है कि उन्हें लोकसभा के बजट सत्र में शामिल होने का मौका दिया जाए।
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) का आरोपी अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृत पाल ने यहीं से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर संसद के आगामी बजट सत्र में शामिल होने की इच्छा जताई है। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हो रहा है। जिसमें 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी।
पंजाब के अमृतसर से लगभग 40 किलोमीटर दूर जल्लुपुर खेड़ा निवासी अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया है। जो कि नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह ने जेल में रहते हुए ही खडूर साहिब से लोकसभा का चुनाव जीता था। जिसके बाद उसने अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर संसद के बजट सत्र में शामिल होने की इच्छा जताई है।
आपको बता दें कि पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल की लीडरशिप में हजारों लोगी की भीड़ अमृतसर के अजनाला थानें में प्रवेश कर गयी थी। इस घटना के बाद अमृतपाल के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद वह मार्च में फरार हो गया। पुलिस और इन्वेस्टिगेशन एजेंसीज ने करीब एक महीने की तलाश के बाद 23 अप्रैल को पंजाब के मोगा शहर से उसे गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद से अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद है। खालिस्तानी विचारधारा के समर्थन और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कथित खिलवाड़ के लिए अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बावजूद अमृतपाल ने जेल में रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ा और करीब 4 लाख वोटों से जीत दर्ज की। वहीं अब अमृतपाल ने ओम बिरला को लेटर लिखकर संसद के बजट सत्र में आने की इच्छा जताई है।