अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी, फोटो: सोशल मीडिया
Amit Shah New Record: अमित शाह देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री के पद पर बने रहने वाले नेता बन गए हैं। उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गृह मंत्रालय में 6 साल और 65 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
दिलचस्प बात यह है कि अमित शाह ने यह रिकॉर्ड ठीक उसी तारीख को तोड़ा है, जब 6 साल पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। यानी 5 अगस्त का दिन शाह के राजनीतिक जीवन में एक बार फिर मील का पत्थर बन गया है। इस मौके पर एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमित शाह की इस उपलब्धि का जिक्र किया और उनकी तारीफ की।
अमित शाह ने 30 मई 2019 को देश के गृह मंत्री का कार्यभार संभाला था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई ऐतिहासिक और विवादास्पद फैसलों की अगुवाई की है। इनमें सबसे अहम रहा 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला, जिसकी घोषणा खुद शाह ने संसद में की थी।
अब तक सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने का रिकॉर्ड बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम था, जिन्होंने 2256 दिन (करीब 6 साल 64 दिन) तक यह पद संभाला था। आडवाणी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक देश के गृह मंत्री रहे। वहीं, गोविंद वल्लभ पंत, जो देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के बाद इस पद पर आए थे, उन्होंने 6 साल 56 दिन तक जिम्मेदारी निभाई थी। पंत 10 जनवरी 1955 से 7 मार्च 1961 तक गृह मंत्री रहे थे।
यह भी पढ़ें: सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव किया पेश, मतदाता सूची अनियमितताओं पर चर्चा की मांग की
अमित शाह को भाजपा का ‘चाणक्य’ कहा जाता है। पार्टी संगठन से लेकर चुनावी रणनीति तक, शाह ने भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे 2014 से 2019 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और इस दौरान उन्होंने पार्टी को कई नए राज्यों में विस्तार दिलाया। गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते वे राज्य के गृह मंत्री भी रहे। संगठन, प्रशासन और चुनाव तीनों क्षेत्रों में अमित शाह की पकड़ मजबूत मानी जाती है।