कॉन्सेप्ट इमेज
Tik Tok In India : साल 2020 में सरकार ने ‘टिक-टॉक’ समेत कई चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया था। लेकिन एक बार फिर से भारत में शॉर्ट-वीडियो ऐप टिक-टॉक (TIK TOK) और शॉपिंग वेबसाइट अली एक्सप्रेस (Ali Express) की होम पेज खुलने लगी हैं। जिसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि टिक-टॉक कि दोबारा भारत में वापसी हो सकती है। इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शहीदों के बलिदान की कीमत पर चीन के साथ सौदा करने का आरोप लगाया है।
टिक-टॉक को भारत में दोबार चालू करने को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, ‘भारत में चीन की कंपनी ‘टिक टॉक’ की वेबसाइट चलने लगी है। चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए। पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी। लेकिन.. जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को ‘टिक टॉक’ बैन किया। अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं.. और इस बीच ही टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गई। साफ है – नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है। पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है।
भारत में चीन की कंपनी ‘टिक टॉक’ की वेबसाइट चलने लगी है.
चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी.
लेकिन..
जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को ‘टिक टॉक’ बैन किया.
अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन…
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि, भारत सरकार ने टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया है और ना ही ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किया है। अनब्लॉक करने की खबरें फर्जी हैं। इसके साथ ही इस मामले में टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भी अभी तक भारत में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बता दें कि, जून 2020 में भारत सरकार ने टिक टॉक समेत कई चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए बैन कर दिया था। सरकार ने यह फैसला भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद लिया गया था। सरकार का कहना था कि चीनी ऐप्स देश के लिए खतरा थे।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी F-35 को राफेल ने दिखाई औकात! स्टील्थ का घमंड हुआ चकनाचूर, NATO में मची खलबली
बता दें कि, जून 2020 में भारत सरकार ने टिक टॉक समेत कई चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए बैन कर दिया था। सरकार ने यह फैसला भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद लिया गया था। अभी कुछ दिन पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर आए थे। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। वहीं इस महीने के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी भी चीन के दौरे पर जा सकते हैं।