अखिलेश यादव व राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)
भुवनेश्वर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने बयान में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की गलती याद दिलाई। भुवनेश्वर पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईडी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिस पर राजनैतिक बवाल बढ़ सकता है।
दरअसल, भुवनेश्वर में जब नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड से ज्यादा उन्हें ईडी पर कहना है। इस दौरान अखिलेश यादव ने इसके लिए एक तरह से कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।
सपा मुखिया ने कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसने ईडी बनाई थी। आज उसी ईडी की वजह से उन्हें इस बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए। अखिलेश यादव के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है।
“कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।” – माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, भुवनेश्वर pic.twitter.com/ffJBfGrAEJ — Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 16, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैंने एक बड़े पत्रकार से बात की तो मैंने कहा कि कई आर्थिक अपराधों की जांच के लिए कई अन्य संस्थाएं हैं। ईडी की क्या जरूरत है? इसे खत्म कर देना चाहिए। ईडी विभाग को खत्म कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 988 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ईडी ने यह चार्जशीट 9 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने आरोपों का संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है।
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चार्जशीट में कांग्रेस ओवरसीज के प्रमुख सैम पित्रोदा, पत्रकार सुमन दुबे, कंपनी यंग इंडियन, डॉटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, कांग्रेस नेता सुनील भंडारी का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी के विशेष वकील, जांच अधिकारी केस डायरी लेकर सुनवाई में आएं। अदालत ने कहा कि ईडी के वकील द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के अनुसार यह मामला पहले से दर्ज एक प्राथमिक अपराध से संबंधित है।