अखिलेश यादव(फोटो- सोशल मीडिया)
Akhilesh Yadav On Pahalgam Terror Attack: संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बहस है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आतंकवाद से निपटने को लेकर हमला बोला। अखिलेश ने एक तरफ जहां हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय फौज की बहादुरी की प्रशंसा की, तो वहीं दूसरी ओर सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं?
अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में फौज के साहस, पराक्रम को हम बधाई देते हैं। उन्होंने कह कि अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद वे PoK भी ले लेते।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जहां तक पहलगाम का सवाल है तो पहलगाम से पहले भी एक घटना हुई जिसकी जानकारी जनता को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा सरकार में आतंकवाद और आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं? उन्होंने पूछा कि पहलगाम की घटना के आतंकी कहां हैं?
पी चिदंबरम के बयान ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है।’ इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार में रही है। वो पूछ सकते हैं, उनके सोर्स होंगे, उन्हें जानकारी होगी।
पूर्व की यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। उन्होंने कहा कि क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या ये पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। चिदंबरम ने कहा कि आप ये क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।
यह भी पढ़ें- संघ को पसंद नहीं BJP अध्यक्ष के लिए ये नाम, मोदी-भागवत की चर्चा से आएगा परिणाम!
लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार, सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत चर्चा होगी। यह चर्चा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश की सैन्य कार्रवाई से जुड़ी है। पहले हफ़्ते में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने के कारण कार्यवाही बाधित रही थी। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू कर सकते हैं।