एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट
Air India Express Emergency Landing: जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को गुरुवार को तकनीकी कारणों के चलते कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियातन लैंड कराना पड़ा। फ्लाइट में कुल 160 यात्री सवार थे।
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट संख्या IX 398 को दाहिने मेन लैंडिंग गियर के टायर फेल होने के कारण कोच्चि की ओर डायवर्ट किया गया। विमान ने सुबह 9:07 बजे सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजामों के बीच सुरक्षित लैंडिंग की। CIAL के प्रवक्ता के अनुसार, लैंडिंग से पहले सभी इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया था।
लैंडिंग के बाद की जांच में पुष्टि हुई कि विमान के दाहिने हिस्से के दोनों टायर फट गए थे। हालांकि, यात्रियों और क्रू मेंबर्स में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। एयरलाइन प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि लैंडिंग गियर में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और केवल टायर फटे थे। उन्होंने यह भी कहा कि इसे इमरजेंसी लैंडिंग नहीं, बल्कि एहतियाती लैंडिंग माना जाएगा, क्योंकि करिपुर (कोझिकोड) एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है।
करिपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग को जोखिम भरा माना जाता है, इसके पीछे कई कारण हैं-
यह भी पढ़ें- नैनीताल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरी कार, कैंची धाम जा रहे 3 लोगों की मौत
सभी यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट लाउंज में ठहराया गया है। उनकी आगे की यात्रा के लिए एयरलाइन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यदि फ्लाइट में देरी या रद्दीकरण होता है, तो यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी। कोच्चि से कोझिकोड की दूरी सड़क मार्ग से करीब सात घंटे की है।